27 July 2024

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा डिजिटल साक्षरता के विषय पर भाषण प्रतियोगिता का किया आयोजन

कोटद्वार : डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा डिजिटल साक्षरता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के सभी छात्र छात्राओं ने डिजिटल साक्षरता विषय पर अपने- अपने विचार व्यक्त करे। सभी छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए डिजिटल साक्षरता के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे आज के डिजिटल युग में बिना डिजिटल साक्षरता के लोग डिजिटल टेक्नोलॉजिस का सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनुजा, द्वितीय स्थान पर मानसी और तृतीय स्थान पर कोमल रही। विभाग समन्वयक प्रोफेसर प्रीति रानी ने बड़ी गहनता से बताया कि डिजिटल साक्षरता का आज के डिजिटल युग में कितना बड़ा महत्व है और कैसे हम सभी डिजिटल साक्षर होकर समाज के विकास के प्रति अधिक जागरूक हो सकते हैं। इस अवसर पर विभाग की अन्य प्राध्यापकों जनक नंदिनी तथा चक्रधर कंडवाल ने भी डिजिटल साक्षरता के विषय पर बोलते हुए छात्र-छात्राओं को इसके लाभ तथा हानि से अवगत कराया। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सभी छात्र-छात्र उपस्थित रहे।