लैंसडौन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं भूमि संरक्षण वन प्रभाग, लैंसडौन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” विषय पर गोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, एंटी ड्रग सेल, रेड क्रॉस के स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभागीय वनाधिकारी स्पर्श काला ने अपने संबोधन में बताया कि उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में हर वर्ष ग्रीष्मकाल में सैकड़ों हेक्टेयर वन भूमि आग की भेंट चढ़ जाती है, जिससे वन्य जीवों, वायु प्रदूषण और मृदा अपरदन जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने ‘फायर फॉरेस्ट’ मोबाइल एप और 1926 टोल-फ्री नंबर के माध्यम से आम नागरिकों को वनाग्नि की सूचना देने की अपील की। साथ ही, पिरूल संग्रह केंद्रों और सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपप्रभागीय वनाधिकारी प्रशांत हिंदवाण ने न केवल पौधारोपण किया बल्कि इन पौधों के संरक्षण की आवश्यकता पर भी बल दिया। अन्य वक्ताओं में विषम दत्त जोशी (वन क्षेत्राधिकारी), रवि सैनी (बीडीओ, जयहरीखाल), नागेंद्र तनवार (राज्य प्रमुख, हंस फाउंडेशन) और विनोद नेगी (पूर्व PTA अध्यक्ष) ने पर्यावरण संरक्षण हेतु युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालनमहाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. डॉ. एस.पी. मधवाल द्वारा किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. एल.आर. राजवंशी द्वारा कार्यक्रम के समापन पर वन विभाग /हंस फाउंडेशन/मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि पर्यावरण के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय परिसर में भक्त दर्शन और तिलू रोतेली वाटिका को स्थापित किया गया है , उन्होंने कहा कि आज लगाए गए ये 100 से अधिक पौधे महाविद्यालय को एक हरित परिसर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह आयोजन युवाओं को सामाजिक दायित्वों के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाएगा। इस अवसर पर सरपंच महेंद्र सिंह गुसाईं
, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
More Stories
पहाड़ में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरे दिग्गज, उटिंडा क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव लड़ेंगे युवा नेता कुलदीप रावत
पौड़ी गढ़वाल पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी से पीड़ितों को मिली राहत, वापस मिली मेहनत की कमाई
टॉपर्स को मिलेगा विशेष सम्मान, सीएम धामी के निर्देश पर बनेंगे एक दिन के डीएम और एसपी