देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड मुख्यालय की सात हजार आबादी पिछले एक माह से मिट्टी युक्त पानी पीने को विवश है। गंदा पानी पीने से बीमारी की आंशका बनी है। स्थानीय निवासियों ने जल संस्थान से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की है।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री तेजपाल रावत ने कहा है कि पिछले एक माह से आधिक समय से कोठमी देवाल पेयजल योजना के स्रोत से लगातार गंदा और मिट्टी युक्त पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। पानी पीने योग्य नहीं है। इस योजना से देवाल बाजार के साथ ही सेलखोला गांव को पानी आपूर्ति होती है। गंदा पानी आने से लोग बाजार में बोतल बंद पानी खरीदने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि लगातार इस संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों को बताने के बाद भी पानी के स्रोत को ठीक नहीं किया जा रहा है। जिस कारण लोग गदा पानी पीने के लिए मजबूर है। इसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति गहरी नाराजगी बनी है।
कोठमी देवाल पेयजल स्रोत के ऊपर से सिंचाई विभाग की ओर से नहर का निर्माण की मिट्टी ओर मलवा डालने से गंदा पानी जा रहा है। थोड़ी सी बारिश होने से मिट्टी बह रही है। स्रोत को ठीक कर स्वच्छ पानी देने के निर्देश जेई को दिए हैं। – मुकेश कुमार, ईई जल संस्थान कर्णप्रयाग।
More Stories
देहरादून हाफ मैराथन 2024 में 1200 धावकों ने लिया भाग, सतपाल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त, “रन फॉर साइबर सिक्योरिटी” रही इस वर्ष की थीम
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर स्वागत पार्टी का हुआ आयोजन
डीएम सविन बंसल की सक्रियता के चलते ब्लड बैंक के लिए प्रक्रिया गतिमान, आगणन करवाए गए तैयार, अगले सप्ताह शासन को प्रेषित करने की तैयारी