8 September 2024

निदेशक पर्यटन सचिन कुर्वे ने आईएचएम नई टिहरी के निदेशक यशपाल सिंह नेगी की सेवायें की समाप्त

नई टिहरी । गलत तथ्यों के आधार पर नियुक्ति पाने, वित्तीय अनियमिताओं और अधीनस्थ कर्मचारियों का उत्पीड़न करने के आरोप में शासन ने स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशन संस्थान (आई.एच.एम.) नई टिहरी के निदेशक/ प्राचार्य (संविदा) यशपाल सिंह नेगी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।

पर्यटन निदेशालय की ओर से गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर निदेशक पर्यटन/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सचिन कुर्वे ने पद पर नियम विरुद्ध नियुक्ति पाने का दोषी पाकर नेगी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। उनकी ओर से मामले में जिलाधिकारी टिहरी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि नेगी को गलत तथ्यों/ बयानों के आधार पर नियुक्ति मिली है। नेगी की नियुक्ति की तिथि से वर्तमान तक उन्हें मिले वेतन की राजस्व वसूली करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

नेगी को संस्थान में 07 सितंबर 2015 में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनाती मिली थी। 2016 में उन्हें निर्देशक /प्राचार्य (संविदा) पर नियुक्त किया गया था। उन पर कर्मचारियों का उत्पीड़न करने, एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए पीएचडी की डिग्री होने का गलत दावा करने, निदेशक/ प्राचार्य पद के लिए पर्यवेक्षक /सहपर्यवेक्षक के रूप में न्यूनतम दो सफल पीएचडी अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करने संबंधी गलत सूचना देने, कार्यालय में दैनिक आधार पर बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज न करने और अनुपस्थित होने की दशा में मैन्युअल उपस्थिति पंजिका में एक साथ कई दिनों के हस्ताक्षर करने, सहायक प्रोफेसर हितेश रमोला के बैंक खाते में नियम विरुद्ध 49,800 रुपए की धनराशि हस्तांतरित करने, कर्मचारियों को समय-समय पर वेतन भुगतान न करने के आरोप हैं।

 

 

You may have missed