4 December 2024

निर्माणाधीन जीएमवीएन के गेस्ट हाउस के अवशेष कार्यो का प्रपोजल तैयार कर उपलब्ध करांये जिलाधिकारी – सांसद अनिल बलूनी

पौड़ी : सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने बुधवार को प्रातः 07 बजे जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान के साथ मॉर्निंग वॉक के दैराना स्थानीय निवासिंयों से संवाद किया साथ ही जिलाधिकारी के साथ जनपद पौड़ी के विभिन्न मुद्दों एवं विकास कार्यो पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होने जिला मुख्यालय स्थित रॉसी स्टेडियम के पास निर्माणाधीन जीएमवीएन के पर्यटन आवास गृह का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी को अवशेष कार्यो का प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा है। अवशेष कार्यो का प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद उसे पूरा करने के लिए शासन स्तर पर वार्तालाप की जायेगी। मौके तहसीलदार दीवान सिंह राणा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैन्थोला आदि उपस्थित थे। 
 

You may have missed