देहरादून : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। हालांकि अधिसूचना जारी नहीं हुई, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। आयोग ने मतदाताओं की सहूलियत के लिए शनिवार को बैलेट पेपर के रंग तय कर दिए। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी एक नई सुविधा घोषित की गई है।
चार रंगों में होंगे बैलेट पेपर
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि इस बार बैलेट पेपर अलग-अलग रंगों में होंगे ताकि मतदाताओं को भ्रम न हो और वोट डालने में कोई असुविधा न हो:
ग्राम पंचायत सदस्य के लिए – सफेद
ग्राम प्रधान के लिए – हरा
क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए – नीला
जिला पंचायत सदस्य के लिए – गुलाबी
दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
इस बार निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग व असमर्थ मतदाताओं के लिए परिवार के सदस्यों को निजी वाहन के प्रयोग की अनुमति दी है, ताकि वे घर से मतदान केंद्र तक जा सकें और मतदान के बाद वापस लौट सकें। आयोग का लक्ष्य है कि हर मतदाता को स्वतंत्र और सुविधाजनक वातावरण में वोट डालने का अधिकार मिले।
कितने पदों के लिए होगा चुनाव?
पद श्रेणी | कुल पद |
---|---|
सदस्य, ग्राम पंचायत | 55,587 |
प्रधान, ग्राम पंचायत | 7,499 |
सदस्य, क्षेत्र पंचायत | 2,974 |
सदस्य, जिला पंचायत | 358 |
कुल | 66,418 |
मतदान केंद्रों की स्थिति
कुल मतदान केंद्र: 8,276
कुल मतदेय स्थल: 10,529
सबसे ज्यादा और सबसे कम पंचायतें कहां?
-
सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतें: टिहरी के भिलंगना ब्लॉक में – 186 पंचायतें
-
सबसे कम ग्राम पंचायतें: ऊधमसिंह नगर के काशीपुर ब्लॉक में – 34 पंचायतें
अन्य प्रमुख ब्लॉकों में पंचायतों की संख्या इस प्रकार है
अल्मोड़ा (धौलीदेवी: 110, द्वाराहाट: 122, हवालबाग: 126)
बागेश्वर (गरुड़: 101, कपकोट: 122)
चंपावत (चंपावत ब्लॉक: 113)
देहरादून (चकराता: 117, कालसी: 111)
पिथौरागढ़ (गंगोलीहाट: 117)
रुद्रप्रयाग (अगस्त्यमुनि: 159, जखोली: 108)
टिहरी (चंबा: 104, देवप्रयाग: 105, जौनपुर: 149, नरेंद्रनगर: 120, प्रतापनगर: 101)
उत्तरकाशी (डुंडा: 103, नौगांव: 134)
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी