5 July 2025

कोटद्वार की दिव्यांशी का इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट एजुकेशन ऑफिसर पद पर हुआ चयन, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

कोटद्वार : पीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग से 2024 में एमएससी उत्तीर्ण करने वाली छात्रा दिव्याक्षी देवरानी का चयन नौसेना में सब लेफ्टिनेंट (एजुकेशन ऑफिसर) के पद पर हुआ है। आज कोटद्वार पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डी एस नेगी सर ने छात्रा दिव्याक्षी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे आशीर्वाद एवं बधाई दी। भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. सुरभि मिश्रा, प्राध्यापक डॉक्टर सूर्य मोहन एवं डॉक्टर मुकेश रावत ने भी छात्रा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग से शिवरतन सिंह नेगी, रोशन सिंह, पृथ्वी पाल, मनीष बिष्ट, दिनेश गुसाईं उपस्थित रहे। दिव्याक्षी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों को दिया है।

You may have missed