बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को बागेश्वर नगर क्षेत्र के कठायतवाड़ा एवं मंडलसेरा क्षेत्रों में स्थित नालों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर जलभराव, गंदगी, क्षतिग्रस्त संरचना एवं निकासी व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। कठायतवाड़ा नाले की स्थिति का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाले की तत्काल सफाई कर उसमें अवरुद्ध मलबे को हटाया जाए तथा जल निकासी के प्रभावी प्रबंधन हेतु कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मंडलसेरा क्षेत्र स्थित कुंती नाले का भी निरीक्षण किया और वहां रह रहे नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर शासन को प्रेषित करें, ताकि शीघ्र स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य आरंभ कराया जा सके। निरीक्षण के दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय पांडे, अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश
डीएम आशीष भटगांई ने की महिला एवं बाल कल्याण कार्यों की समीक्षा, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश, एक अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा, गेट नम्बर 3 से ओपीडी एरिया तक होगा वाहन का संचालन