4 February 2025

डीएम आशीष भटगांई ने की मत्स्य विभाग की समीक्षा, मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने को लेकर ठोस प्लान बनाने के दिए निर्देश

बागेश्वर : मत्स्य पालन के माध्यम से किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने को लेकर अगले पांच साल का प्लान क्लस्टर आधारित बनाया जाएगा। बुधवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने को लेकर ठोस प्लान बनाने के निर्देश दिए। तथा प्लान बनाने के लिए विशेषज्ञों का भी सहयोग लेने को कहा। जिलाधिकारी ने क्लस्टर आधारित प्लान में महिला स्वयं सहायता समूहों को भी जोड़ने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक मत्स्य बैठक में पूरी तैयारी के साथ नही आने और क्लस्टर की जानकारी नही होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगायी। 
 जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जहां ट्राउट मछली उत्पादन की ज्यादा संभावना है वहां अगले पांच साल का क्लस्टर आधारित प्लान बनाना सुनिश्चित करेंगे। ट्राउट मछली के उत्पादन के अलावा अन्य मछली जिनका उत्पादन सम्भव है उनको भी प्लान में सम्मलित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि क्लस्टर का विकास करने से जहां आस पास के सभी किसान लाभान्वित होते है वहीं उनके उत्पादन का उचित मूल्य दिलाने के लिए बाजार की उपलब्धता कराने में भी आसानी होती है। उन्होंने कहा कि पांच साल के प्लान में उसमें हर साल विभाग द्वारा क्या गतिविधियां आयोजित करायी जाएगी,उसको भी शामिल करें। 
जिलाधिकारी ने जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार प्लान बनाने के निर्देश देते हुए अगले दो दिन के भीतर प्लान उपलब्ध कराने को कहा। ताकि गरीब लाभार्थियों के आर्थिकी उन्नयन एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को मत्स्य पालन से जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जा सके। बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य मनोज मिनान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।