कोटद्वार : सड़क दुर्घटनाओं रोकथाम और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर परिवहन विभाग के तत्वाधान में 15 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को कोटद्वार में परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में परिवहन विभाग कोटद्वार की ओर से वाहन चालकों एवं परिचालकों को जागरुकता प्रदान करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसके तहत परिवहन कर अधिकारी हरीश सती, परिवहन कर अधिकारी जयन्त वशिष्ठ व सम्भागीय परिवहन निरीक्षक विकास सिंह, परिवहन निरिक्षक नवीन गोस्वामी, सुशील कुमार के द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की व्यापक जानकारी प्रदान की गयी। यातायात/सड़क सुरक्षा के महत्व को बताते हुये सभी को वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, नशे में वाहन का संचालक न करना, सवारी ओवरलोडिंग न करना, तेज गति से वाहन न चलाना, लो बीम व हाई बीम, वाहन सही समय पर मरम्मत, वाहन चलाते समय ओवरटेक न करना आदि यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियाँ दी गई। कार्यशाला में गढ़वाल टैक्सी समिति कोटद्वार, गुरु गोरखनाथ टैक्सी कोटद्वार, ई रिक्शा चालक ऑटो यूनियन कोटद्वार, आदि चालक एवं परिचालकों ने किया प्रतिभाग।
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेल में मौली संवाद: नेशनल स्पोर्ट्स विजन कॉन्क्लेव’ का दसवां दिन
38वें राष्ट्रीय खेल : 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए केरल बना चैंपियन, उत्तराखंड को सिल्वर, दिल्ली ने कांस्य जीता
उत्तर प्रदेश में पर्वतीय विकास मंत्री रहे स्व. चंद्रमोहन सिंह नेगी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि