3 December 2024

डीएम आशीष भटगांई ने क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बालक व बालिकाओं ने क्रॉस कंट्री दौड़ में लिया भाग

  •  पहले से तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) पर किया जाएगा पुरुस्कृत।
बागेश्वर : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं  गांधी जयंती के अवसर पर खेल विभाग द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। मंगलवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्रॉस कंट्री दौड़ भागीरथी बाईपास से प्रारम्भ होते हुए मंडल सेरा,आरे होते हुए वापस डिग्री कालेज गेट के पास सम्पन्न हुयी। क्रॉस कंट्री दौड़ में ओपन स्तरीय अंडर 14,17 में बालक,बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे सभी प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पुरुस्कृत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का आवह्न किया। इस दौरान एसडीएम मोनिका,जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजनबाला, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 


You may have missed