5 November 2024

डीएम आशीष भटगांई ने हंस फाउंडेशन के सौजन्य से जिला अस्पताल को दी 03 अतिरिक्त डायलिसिस बैड की सौगात

बागेश्वर  : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरूवार को हंस फाउंडेशन के सौजन्य से  जिला अस्पताल को तीन अतिरिक्त डायलिसिस बैड की सौगात दी। डीएम ने रिवन काटकर डायलिसिस बैड का उद्धाटन किया। बता दें कि डायलिसिस सेंटर में पूर्व से 03 बैड संचालित हो रहे है,जिनकी संख्या बढ़कर अब 06 हो गई है।
  जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिला अस्पताल में अतिरिक्त डायलिसिस बैड के स्थापित होने से किडनी मरीजों को राहत मिलेगी। मरीजों के लिए यह सेंटर काफी मददगार साबित होगा व सुगमता पूर्वक इलाज संभव हो सकेगा। उन्होंने तैनात चिकित्सकों से भी पूर्ण मनोयोग के साथ मरीजों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। ।
डायलिसिस सेंटर में तैनात डॉ शिवांगी जोशी ने बताया कि सेंटर गत दो साल से संचालित किया जा रहा है। कम बैड होने से मरीजों को प्रतीक्षा करने पड़ती थी,अब अतिरिक्त बैड बढ़ने से मरीजों को डायलिसिस की सुविधा के लिए इंतजार नही करना पड़ेगा। डॉ शिवांगी ने बताया कि अब तक 54 मरीजों का डायलिसिस किया जा चुका है। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदित्य तिवारी, सीएमएस डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी, क्षय रोग अधिकारी डॉ देवी प्रकाश शुक्ला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आजाद सिंह आदि मौजूद थे।