पौड़ी। जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि जिले भर में जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है । जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में जरूरतमंद साबर सिंह धनाई व लक्ष्मी देवी को कंबल वितरित किये। उन्होंने कहा कि ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत जनपद भर में उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों के माध्यम से भी जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंबल के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि ठंड से किसी को परेशानी न हो। इसके अलावा बेसहारा लोगों के लिए जगह-जगह रैन बसेरों में ठहरने की व्यवस्था भी की गई है । जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नियमित रूप से सार्वजनिक स्थानों का दौरा करें और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सभी कदम उठाएं।
More Stories
डीएम ने परखी कपकोट में आपदा प्रबंधन की मुस्तैदी, सुबह-सुबह किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का भी किया दौरा
सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने पंचायती चुनाव को लेकर पोलिंग बूथो का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश
उत्तराखंड में बारिश का यलो अलर्ट जारी, अगले पांच दिन ऐसा ही बना रहेगा मौसम का मिजाज