पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शुक्रवार देर शाम जनपद में पार्किंग निर्माण की प्रगति को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि जहां अभी तक पार्किंग निर्माण के लिए भूमि चिन्हित नहीं की गयी है, वहां तत्काल प्रभाव से उपयुक्त भूमि की तलाश करें।
बैठक में थलीसैंण उपजिलाधिकारी द्वारा पार्किंग से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत न किये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया। वहीं ग्रामीण निर्माण विभाग को वन भूमि से जुड़े मामलों की स्पष्ट जानकारी न देने पर सख़्त चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें शीघ्र संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाय। साथ ही ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि जिन पार्किंगों की डीपीआर तैयार नहीं हुई है, उसकी कार्यवाही तेजी से पूरी करें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को निर्देश दिये कि नगर क्षेत्र में पार्किंग निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि चिह्नित करें। उन्होंने कहा कि पार्किंग निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, सहायक अभियंता जिला विकास प्राधिकरण रणवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
लापता चरवाहा सुनील मिला मृत
निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें चुनाव – डीएम स्वाति एस. भदौरिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश, चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराने की दी हिदायत