चंपावत : 38वें राष्ट्रीय खेलों को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा ली गई सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग । जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत होने वाले 38वे राष्ट्रीय खेलों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा थाना टनकपुर में राष्ट्रीय खेलों में लगे सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग की गयी।
ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा में लगे पुलिस बल को समय से ड्यूटी स्थल पर पहुचने, प्रतियोगिता स्थल की पूर्व में संघन एंटीसबोटाज चैकिंग कराये जाने, अग्नि सुरक्षा की सभी व्यवस्था किये जाने, प्रतियोगिता स्थल के बाहर अनावश्यक भींड न होने देने, तथा भीड नियन्त्रण करने हेतु पूर्व से ही तैयारी किये जाने, ड्यूटी के दौरान मोबाईल फोन का प्रयोग न किये जाने, वाहनों की पार्किंग बनाये जाने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने, कार्यक्रम स्थल पर असामाजिक/आपराधिक तत्वों आदि की गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखे जाने आदि सम्बन्धी निर्देश दिये गये।
More Stories
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “बायोटेक फ्रंटियर्स 2025” का आगाज, देश के 8 राज्यों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
पुष्प वर्षा के साथ नगर परिक्रमा में गूंजे श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे, ऐतिहासिक नगर परिक्रमा में दूनवासियों ने गुरु की संगत का किया जोरदार स्वागत
एम्स में प्रत्येक तीमारदार को अब पास रखना जरूरी, व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने उठाया कदम