मुनिकीरेती/टिहरी : सोमवार 06 अक्टूबर से शुरू हो रहे 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने आज रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मेला स्थल पूर्णानन्द स्टेडियम, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल पहुंचकर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने मंच व्यवस्था, मेला पांडाल, स्वयं सहायता समूहों एवं विभागीय स्टॉल्स, विद्युत, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रचार प्रसार आदि के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मेले की सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर मेले को सफल बनाने की बात कही। इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम ए.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, बीडीओ श्रुति वत्स, ईओ मुनिकीरेती अंकिता जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


More Stories
उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे प्रदेश के युवा, डिजिटल गर्वनेंस और रोजगार के अवसरों का हुआ सृजन, प्रतिष्ठित संस्थानों के जरिये युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
उत्तराखंड की रजत जयंती : मुख्यमंत्री धामी ने किया राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन, आंदोलनकारियों के सम्मान में ऐतिहासिक घोषणाएं!
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से ऐतिहासिक एवं शानदार होगा राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह – हेमंत द्विवेदी