गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के किमोठा गांव में हो रहे भू-स्खलन की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
किमोठा गांव के हरिकृष्ण किमोठी ने डीएम ने कहा है कि भारी भू-स्खलन से अत्री तोक तथा अनुसूचित जाति बस्ती में मकान तथा गौशाला क्षतिग्रस्त हो गए। गांव भू-स्खलन की चपेट में आ गया है। अनुसूचित जाति बस्ती में भू-स्खलन की जद में आने से लोगों घर छोड दिए है। दर्जनों गौशालाएं भी इस कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने गांव की सुरक्षा के लिए सिंचाई विभाग के सहयोग से कार्ययोजना तैयार करने की मांग की है।
किमोठी ने यह भी कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत किमोठा-तोणजी मार्ग भी आवाजाही के योग्य नहीं रह गया है। अभी तक सड़क का पूरा काम नहीं हुआ है। इस पर 12 करोड़ रुपये खर्च हो गए है। ग्रामीणों को खेतों को मुआवजा तक नहीं दिया गया है। प्राचीन पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बरसाती नाले के निर्माण की मांग की है। कहा कि ऐसा न किए जाने से हालात खराब होते जा रहे है। इसलिए कार्यदायी संस्था को दिशा निर्देश दिए जाने चाहिए।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की