22 March 2025

डीएम संदीप तिवारी ने बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान को देखते हुए अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

चमोली : मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली जनपद में आगामी 27 व 28 फरवरी को भारी वर्षा एवं भारी बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय जनता को विशेष सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण रखने की सलाह दी हैं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने पर सड़क संबंधी विभागों को तत्कालन यातयात सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौजूद परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने और आपदा प्रबंधन अधिकारी को केंद्रों में बर्फवारी के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं को चाक चौबंध करने के निर्देश दिए। ताकि परीक्षा देने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को किसी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, चमोली गोपेश्वर को दूरभाष संख्या- 01372-251437 एवं 1077 (टोल फ्री), 9068187120, 7055753124 पर तत्काल देना सुनिश्चित करें।

You may have missed