चमोली : चमोली में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने इकाई प्रभारी (ब्रिडकुल) के बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किए।
जिलाधिकारी ने बताया 1 मार्च 2025 से 31 मई 2025 के बीच कुल 8 दुर्घटना के मामलों का विवरण पेश किया गया। जिनमे से एक मामले में एफआईआर दर्ज हुयी थी। उन्होंने एसडीएम, पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अनउपयुक्त वाहनों का संचालन करने वाले, ओवर स्पीड व नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने रेखीय विभाग के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट्स की पहचान करने, सड़क चिन्हों व चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों की मैपिंग कर प्राथमिकता के आधार पर सड़क सुधारीकरण कार्य करने के आदेश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून में मस्तिष्क की बीमारी का अत्याधुनिक इलाज मिडिल मेनिंजियल आर्टरी एम्बोलाइजेशन MMAE
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य