चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को जिला कोषागार का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषागार कार्यालय के साथ ही लॉकर रूम, रिकार्ड रुम और दस्तावेजों का निरीक्षण कर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने इस दौरान कोषागार के रख-रखाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोषागार का निरीक्षण कर लॉकर रूम का निरीक्षण कर दो तालक पंजिका का मिलान करने के साथ ही दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उन्होंने रिकार्ड रूम का निरीक्षण कर रिकार्ड रूम को व्यवस्थित करने के लिए कक्ष निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने और भवन में किए जाने वाले सुधारीकरण कार्य की कार्य योजना तैयार प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहाँ, कोषाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, सहायक कोषाधिकारी सुरेंद्र वर्मा, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।
More Stories
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “बायोटेक फ्रंटियर्स 2025” का आगाज, देश के 8 राज्यों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
पुष्प वर्षा के साथ नगर परिक्रमा में गूंजे श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे, ऐतिहासिक नगर परिक्रमा में दूनवासियों ने गुरु की संगत का किया जोरदार स्वागत
एम्स में प्रत्येक तीमारदार को अब पास रखना जरूरी, व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने उठाया कदम