चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को वीसी कक्ष में सरकार द्वारा गरीब कैदियों के लिए चलायी जा रही योजना की समीक्षा की। जिसमें विचाराधीन एवं दोषसिद्ध कैदियों को गरीब कैदी सहायता योजना देने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि गरीब कैदियों को सहायता प्रदान करने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी इस योजना का उद्देश्य उन गरीब कैदियों को राहत प्रदान करना है। जो जमानत राशि देने में असमर्थ हैं। बताया कि जिन कैदियों का मामला विचाराधीन है उनके लिए अधिकतम 40 हजार व जो दोषसिद्ध हैं उनके लिए अधिकतम 25 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी धनंजय लिंगवाल ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कोई गरीब कैदी जेल में बंद नहीं है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक मदन कुमार बिष्ट, वी सी से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने ली पंचायत चुनाव व कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश
डीएम आशीष भटगांई ने की महिला एवं बाल कल्याण कार्यों की समीक्षा, समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश, एक अधिकारी को दी कड़ी चेतावनी
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा, गेट नम्बर 3 से ओपीडी एरिया तक होगा वाहन का संचालन