चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी डिवीजनों को हर घर जल सर्टिफिकेशन में प्रत्येक सप्ताह 10-10 लक्ष्य निर्धारित करने व जल निगम कर्णप्रयाग व जल संस्थान कर्णप्रयाग को हर घर जल में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जल गुणवत्ता की टेस्टिंग बढाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम गोपेश्वर की वन भूमि हस्तारण के कारण लंबित पेयजल योजनाओं को लेकर वन विभाग के साथ मिलकर निस्तारण की कार्यवाही करने और पी- 2 स्कीम एटीआर में डेली बेसिस पर मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जल संस्थान के अधीक्षण अभियन्ता सुशील सैनी ने बताया कि जनपद में स्वीकृत 1241 योजनाओं के सापेक्ष 1134 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। पी- 2 स्कीम में 571 स्कीम के सापेक्ष जून प्रथम सप्ताह तक 450 डीपीआर पूर्ण की जा चुकी हैं। वहीं हर घर जल में 1113 गांवों के सापेक्ष 650 गांव सर्टिफाइड हो चुके हैं। अब तक 563 गांवों की जल गुणवत्ता की टेस्टिंग की जा चुकी है। इस दौरान परियोजना निदेशक आनन्द सिंह अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहेे।
More Stories
पहाड़ में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरे दिग्गज, उटिंडा क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव लड़ेंगे युवा नेता कुलदीप रावत
पौड़ी गढ़वाल पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी से पीड़ितों को मिली राहत, वापस मिली मेहनत की कमाई
टॉपर्स को मिलेगा विशेष सम्मान, सीएम धामी के निर्देश पर बनेंगे एक दिन के डीएम और एसपी