देहरादून : सर्वे चौक के पास करनपुर पुलिस चौकी से लगे काबुल हाउस स्थल पर सतही पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त मैदान का समतलीकरण कर पार्किंग हेतु इस्तेमाल किया जाएगा जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं निर्माधीन पार्किंग में अब वाहन पार्क होने शुरू हो गए हैं, जिससे जनमानस को अपने वाहनों को पार्क करने के लिए भटकना नही पड़ रहा है। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था एवं जाम से निजात दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे। शहर में पार्किंग हेतु नये स्थल चिन्हित किए जा रहे। इसी क्रम में काबुल हाउस में 9988.304 वर्ग मीटर में विकसित की जा रही है पार्किंग, जिसमें लगभग 300 वाहन पार्क किये जा सकेंगे। 99.35 लाख है प्रोजेक्ट तेजी कार्य चल रहा है।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी