- 36 दिन से अधिक पुरानी शिकायतों का निस्तारण नहीं करने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को चेतावनी जारी
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कैम्प में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिक समय से लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं करने वाले विभागीय अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तत्काल शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने 36 दिन से अधिक पुरानी शिकायतों का निस्तारण नहीं करने पर पुलिस विभाग, उरेड़ा, पेयजल निगम, वन विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित शिकायतों का जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण किया जाता है उसकी जानकारी शिकायतकार्ताओं को भी दें। इसके अलावा उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल को चेक करें और जो भी शिकायत दर्ज हुई हैं उनका मौके पर ही निस्तारण करें। जिससे अधिक समय तक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत लंबित न रहे। सीएम हेल्पलाइन में 36 दिन से अधिक शिकायतें ऊर्जा विभाग 07, पेयजल निगम 11, लोनिवि 09, पुलिस विभाग 18, वन 19 व माध्यमिक शिक्षा 07 और प्राथमिक शिक्षा स्तर पर 04 शिकायतें लंबित हैं। वहीं एल-1 स्तर पर 501 व एल-2 में 60 शिकायतें दर्ज हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पारूल गोयल, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह दुबड़िया, जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।
More Stories
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “बायोटेक फ्रंटियर्स 2025” का आगाज, देश के 8 राज्यों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
पुष्प वर्षा के साथ नगर परिक्रमा में गूंजे श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे, ऐतिहासिक नगर परिक्रमा में दूनवासियों ने गुरु की संगत का किया जोरदार स्वागत
सूबे में नैक ग्रेडिंग के आधार पर पुरस्कृत होंगे उच्च शिक्षण संस्थान, नैक एक्रीडेटेड महाविद्यालयों को मिलेगी 5 से 10 लाख की धनराशि, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन पर शासन ने जारी किया आदेश