11 December 2024

डॉक्टर अनुराग शर्मा प्रतिष्ठित टीचर आफ द ईयर पुरुस्कार से होंगे सम्मानित

कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कण्वनगरी कोटद्वार भाबर के लोकप्रिय शिक्षक डाक्टर अनुराग शर्मा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रतिष्ठित टीचर आफ द ईयर पुरुस्कार से सम्मानित होंगे। विदित हो कि राजकीय महाविद्यालय कण्वनगरी कोटद्वार भाबर में वाणिज्य विभाग में शिक्षण कर रहे डाक्टर अनुराग शर्मा अपने छात्रों के मध्य उच्च शिक्षण कौशल के साथ ही छात्र छात्राओं के मध्य बेहद लोकप्रिय हैं, इसके साथ ही समाज हित के अनेक कार्यों के लिए अपने व्यस्त समय के बाद भी समय देकर समाज और जरूरमंदो की मदद करते रहते हैं। आज के दौर में डाक्टर अनुराग शर्मा जैंसे असाधारण व्यक्तित्व के शिक्षक अपने श्रेष्ठ कार्यों से समाज को अनुकरणीय संदेश दे रहे हैं।

You may have missed