23 December 2024

गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे नशा तस्कर बंटी-बबली की जोड़ी फिर गिरफ्तार

 
कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में सभी थाना प्रभारियों को आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और आदतन अपराधियों की निगरानी करने के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे झूलापुल बस्ती कोटद्वार निवासी बंटी चन्द्रा पुत्र सोनू चन्द्रा एवं साक्षी पुत्री पप्पू को कोटद्वार से गिरफ्तार किया । दोनों अभियुक्त लगातार कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों में नशा तस्करी में सक्रिय थे। ये लोग उप्र बरेली से स्मैक को कम दामों पर लाकर कोटद्वार में युवाओं को ऊँचे दामों में बेचने का काम करते हैं। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो लगातार कई अपराधों में संलिप्त हैं और सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर जेल भेजने का सिलसिला जारी है।

You may have missed