कोटद्वार। वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कोतवाली पौड़ी पुलिस ने चैकिंग के दौरान ग्राम खूनीबड़, कोटद्वार निवासी अभियुक्त नितिन कुमार थपलियाल को पाटीसैण क्षेत्र से स्कूटी में 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये मय स्कूटी के गिरफ्तार किया। थाना सतपुली पुलिस टीम ने भी चैकिंग के दौरान ग्राम चौपड़ा, पो0 बाडयू, निवासी अंकित सिंह नेगी को एक वाहन में 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया वहीं कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान पदमपुर, कोटद्वार निवासी राकेश को गुलर पुल के पास से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में आबकरी अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए ।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का स्टरलाइट एड इंडिया फाउंडेशन के साथ एमओयू
उत्तराखंड में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती स्थगित, UKPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
चमोली : बदरीनाथ हाइवे का बंद व खुलने का सिलसिला जारी, मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन जुटा