- एसएनसीयू के लिए डेडिकेटेट एम्बुलेंस और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर रानीपोखरी को मिलेगी 25 सीटर बस स्वास्थ्य मंत्री कल दिखाएंगे हरी झण्डी।
- जिला चिकित्सालय के बल्ड बैंक एवं सीएससी रायपुर के उन्नयन कार्यों का शिलान्यस।
- स्वास्थ्य मंत्री करेंगे कल करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास।
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बसंल के प्रयासों एवं सराकार एवं शासन-प्रशासन के बेहतर समन्वय से जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं सुधर रही है। कल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत 29 जनवरी 2025 को अपरान्ह 12 बजे गांधी अस्पताल में राज्य के पहले मॉडल टीकाकरण केंद्र का शुभारम्भ तथा जिला चिकित्सालय के बल्ड बैंक का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरानत एसएनसीयू एम्बुलेंस और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर रानीपोखरी के लिए 25 सीटों वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा सी.एच.सी. रायपुर चिकित्सालय के उन्नयन कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी