- एसएनसीयू के लिए डेडिकेटेट एम्बुलेंस और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर रानीपोखरी को मिलेगी 25 सीटर बस स्वास्थ्य मंत्री कल दिखाएंगे हरी झण्डी।
- जिला चिकित्सालय के बल्ड बैंक एवं सीएससी रायपुर के उन्नयन कार्यों का शिलान्यस।
- स्वास्थ्य मंत्री करेंगे कल करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास।
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बसंल के प्रयासों एवं सराकार एवं शासन-प्रशासन के बेहतर समन्वय से जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं सुधर रही है। कल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत 29 जनवरी 2025 को अपरान्ह 12 बजे गांधी अस्पताल में राज्य के पहले मॉडल टीकाकरण केंद्र का शुभारम्भ तथा जिला चिकित्सालय के बल्ड बैंक का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरानत एसएनसीयू एम्बुलेंस और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर रानीपोखरी के लिए 25 सीटों वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा सी.एच.सी. रायपुर चिकित्सालय के उन्नयन कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेल में ‘मौली संवाद’: खेल और मानसिक मजबूती पर चर्चाएँ
उत्तराखंड विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा की सराहनीय पहल, कांस्य पदक विजेता सोनिया को कार्यालय में बुला कर किया सम्मानित
38वें राष्ट्रीय खेल : जिम्नास्टिक्स में सर्विसेज ने मारी बाजी, यूपी को दूसरा स्थान