उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): आज सुबह चार धाम यात्रा पर आये बेंगलुरु के यात्रियों का कपड़े व अन्य कीमती सामान का ब्रीफकेस गाड़ी से डुंडा बाजार में गिर गया। जिनका यह ब्रीफकेस था वे यात्री गंगोत्री से दर्शन कर केदारनाथ की ओर जा रहे थे। डुंडा चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल मोहन मंत्वणी, कांस्टेबल गजपाल सिंह, कांस्टेबल अनिल नौटियाल के जब यह ब्रीफकेस मिला तो उनके द्वारा डुंडा बाजार में स्थित सभी होटलों से पूछा गया पूछताछ करने के बाद उनके द्वारा धरासू थाने को इसकी सूचना दी गई । जहां यात्रियों से संपर्क कर उन यात्रियों ने बताया गया कि उनका ब्रीफकेस डुंडा में गाडी से गिर गया था। यह ब्रीफकेस उनको दिया गया यात्रियों के द्वारा ब्रीफकेस मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए डुंडा पुलिस को धन्यवाद दिया ।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज