11 December 2024

तहसील घनसाली के ग्राम गंगी में जल्द पहुंचेगी विद्युत लाइन

टिहरी : तहसील घनसाली के ग्राम गंगी में जल्द पहुंचेगी विद्युत लाइन। विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रयासों से ग्राम गंगी जल्दी ही विद्युत लाइन से जुड़ जायेगा। अधिशासी अभियंता विद्युत टिहरी अमित आनंद ने बताया कि ग्राम गंगी पूर्व में सौर ऊर्जा से आच्छादित था। उक्त ग्राम को विद्युत ग्रिड से जोड़ने हेतु लगभग 12 किमी की लाइन निर्माण एवं ट्रांसफार्मर लगाने हेतु मुख्यालय से अनुमति प्राप्त हो चुकी है। इस कार्य के पश्चात लगभग 250 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। लाइन निर्माण के पश्चात उपभोक्ताओं से संयोजन के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा विद्युत संयोजन देने की कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed