कोटद्वार । कोर्ट परिसर कोटद्वार में सफाई कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ न्यायालय के एक कर्मचारी द्वारा बदतमीजी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, इस बात से आक्रोशित सभी पुरुष और महिला सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की धमकी दी है । निगम के सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि स्वछता अभियान के तहत मंगलवार को उनके द्वारा कोर्ट परिसर में सफाई की जा रही थी । इसी बीच कोर्ट के एक कर्मचारी द्वारा उनसे बदसलूकी कर अभद्र भाषा का उपयोग किया गया । जिसके बाद सफाई कर्मचारी सफाई छोड़ हड़ताल में बैठ गए और कोर्ट कर्मचारी से माफी की मांग की । वहीं लंबे समय तक चले विरोध के बाद नगर आयुक्त ने न्यायालय से इस मामले की जांच की बात कहीं जिसके बाद फिलहाल मामला शांत हो पाया है।

More Stories
लक्सर फ्लाईओवर पर पेशी के दौरान कुख्यात पर फायरिंग, दो पुलिस कांस्टेबल सहित तीन घायल
डीएम गौरव कुमार ने ली जिला स्तरीय ’’नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस’’ समिति की बैठक
जन-जन के द्वार पहुँची सरकार, बहुउद्देशीय शिविर बने ग्रामीणों की बड़ी राहत, कोटि कनासर में 1318 लाभार्थियों को मिला सेवाओं का लाभ