5 November 2024

पर्यावरण मित्रों के साथ न्यायालय परिसर के कर्मचारी ने की अभद्रता, कर्मचारियों ने आंदोलन की दी चेतावनी

कोटद्वार । कोर्ट परिसर कोटद्वार में सफाई कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ न्यायालय के एक कर्मचारी द्वारा बदतमीजी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, इस बात से आक्रोशित सभी पुरुष और महिला सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की धमकी दी है । निगम के सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि स्वछता अभियान के तहत मंगलवार को उनके द्वारा कोर्ट परिसर में सफाई की जा रही थी । इसी बीच कोर्ट के एक कर्मचारी द्वारा उनसे बदसलूकी कर अभद्र भाषा का उपयोग किया गया । जिसके बाद सफाई कर्मचारी सफाई छोड़ हड़ताल में बैठ गए और कोर्ट कर्मचारी से माफी की मांग की । वहीं लंबे समय तक चले विरोध के बाद नगर आयुक्त ने न्यायालय से इस मामले की जांच की बात कहीं जिसके बाद फिलहाल मामला शांत हो पाया है।