मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला किया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि एक्टर पर इस हमले को अंजाम उनके घर के अंदर ही दिया गया है। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार आधी रात चोर घुसा और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं जिसके बाद उन्हे आनन फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे सैफ अली खान पर ये हमला हुआ है। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं। फिलहाल अभिनेता लीलावती अस्पताल में भर्ती है और बांद्रा पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी है।
हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और किसी ने उसे देखा तक नहीं। पुलिस अब सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुट गई है। सवाल ये उठ रहा है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान के घर में आखिर घुस कैसे गया।
More Stories
38वें राष्ट्रीय खेल में मौली संवाद: नेशनल स्पोर्ट्स विजन कॉन्क्लेव’ का दसवां दिन
38वें राष्ट्रीय खेल : 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए केरल बना चैंपियन, उत्तराखंड को सिल्वर, दिल्ली ने कांस्य जीता
उत्तर प्रदेश में पर्वतीय विकास मंत्री रहे स्व. चंद्रमोहन सिंह नेगी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि