कोटद्वार । राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लालपानी में उत्तराखंड आंदोलन के जननायक गांधी के रूप में प्रसिद्ध इंद्रमणि बडोनी के जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद व अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निबंध, भाषण व सामूहिक मांगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उनकी जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाने की पहल शुरू की है ।कहा कि वर्तमान समय में हमें अपनी लोक संस्कृति तथा लोक परंपरा को बचाने का प्रयास करना चाहिए । सभी वक्ताओं ने इन्द्रमणि बडोनी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला । प्रधानाचार्य वंदना भारद्वाज ने अपनी संस्कृति को हर संभव बढ़ावा देने के हर प्रयास का पुरजोर समर्थन किया । कार्यक्रम में मंच संचालन निधि रावत ने किया ।



More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की बड़ी उपलब्धि : माइक्रोसर्जरी से बचाया गया डायबिटीज़ से गल रहा मरीज़ का पैर, मिला नया जीवन
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी में वार्षिक खेलकूद का रंगारंग आगाज
चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय की रोवर-रेंजर्स टीम ने प्रादेशिक समागम में हासिल किया द्वितीय स्थान, प्राचार्य ने किया सम्मान