कोटद्वार । राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लालपानी में उत्तराखंड आंदोलन के जननायक गांधी के रूप में प्रसिद्ध इंद्रमणि बडोनी के जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद व अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निबंध, भाषण व सामूहिक मांगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उनकी जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाने की पहल शुरू की है ।कहा कि वर्तमान समय में हमें अपनी लोक संस्कृति तथा लोक परंपरा को बचाने का प्रयास करना चाहिए । सभी वक्ताओं ने इन्द्रमणि बडोनी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला । प्रधानाचार्य वंदना भारद्वाज ने अपनी संस्कृति को हर संभव बढ़ावा देने के हर प्रयास का पुरजोर समर्थन किया । कार्यक्रम में मंच संचालन निधि रावत ने किया ।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी