लैंसडाउन । अभ्युदय परिवार ने गुरुवार को उत्तराखंडी लोकपर्व फूलदेई धूमधाम से मनाया गया । बालिकाओं ने सुबेदार मौहल्ले, कुमाऊनी मौहल्ले व सदर बाजार में घर-घर जाकर लोगों की देहलीज का फुल, चावल, गुड़ से पूजन किया और सब को आशीर्वाद दिया लोगों ने बच्चों को पैसे, फल, गिफ्ट भेंट किए । फूलदेई पर्व को लेकर बालिकाएं बहुत उत्साहित थी बच्चों ने अपनी पूजा की टोकरी और थाली बुरांश के और बहुत से फूलों से सजाई थी । अभ्युदय परिवार की संयोजक भावना वर्मा ने कहा कि बालिकाएं बहुत दिन पहले से फूलदेई पर्व की तैयारी कर रही थी इस प्रकार के आयोजन से बच्चे कुछ सिखाते हैं और अपनी परम्परा और संस्कृति को जीवित रखते हैं। इस अवसर पर विपना जोशी, चन्द्रकान्ता बौढियाल, चन्दा नेगी, पुष्पा वर्मा, ज्योति वर्मा, पंखुड़ी, अपेक्षा, मानसी, दिया, रिद्धि सहित कई बच्चियां उपस्थित रहीं ।
More Stories
डीएम ने परखी कपकोट में आपदा प्रबंधन की मुस्तैदी, सुबह-सुबह किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का भी किया दौरा
सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने पंचायती चुनाव को लेकर पोलिंग बूथो का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश
उत्तराखंड में बारिश का यलो अलर्ट जारी, अगले पांच दिन ऐसा ही बना रहेगा मौसम का मिजाज