कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के आम पड़ाव में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान मीट व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मीट की दुकानों पर सफाई रखी जाए तथा खुले में मीट न रखा जाए। उन्होंने मीट व्यापारियों को नोटिस जारी किए हैं। वरिष्ठ खाघ निरीक्षक संदीप मिश्रा ने अन्य अधिकारियों के साथ आम पड़ाव स्थित मीट की दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों की चैकिंग की। लाईसेंस की भी जांच की। चैकिंग के दौरान मुर्गा, मछली, व मीट विक्रय करने वालों के विरूद्ध नोटिस जारी किए। उन्होंने मीट की बिक्री करने वाले दुकानदारों को सफाई रखने की हिदायत दी तथा लाइसेंसों की शर्तों का पालन करने की चेतावनी दी। उन्होंने मीट विक्रेताओं को दुकान में साफ सफाई रखने तथा खुले में मीट न बेचने की हिदायत भी दी। संदीप मिश्रा ने बताया कि लोगों की शिकायत पर आम पड़ाव स्थित मीट सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया है । कमी पाए जाने पर दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं आगे भी निरंतर चेकिंग अभियान जारी रहेगा ।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज