देवाल (चमोली)। चमोली जिले के पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के सिलगी, कलकोट, पोखरी गाड़ के जंगलों में लगी आग से लाखों रुपए की वन संपदा जलकर स्वाहा हो गई है। वन विभाग की टीम दो दिन जंगल में आग बुझाने में जुटी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य ओडर पान सिंह गडिया ने बताया है कि दो अप्रैल से सिलगी, कलकोट में आग लगी है। जो पूरे जंगल में फैलती जा रही आग पोखरी गाड़ के जंगलों तक पहुंच गई। आग से सैकड़ों हैक्टेअर जंगल जल गया है वन सम्पदा भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने वन विभाग से जंगलों में आग लगाने वाले असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इधर वन विभाग की टीम जंगलों में आग बुझाने में जुटी हुई है।
इधर, वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया है कि दो दिन से वनकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रही है। तेज हवा चलने आग पर नियंत्रित नहीं हो पा रहा थी। गुरुवार को आग को वन कर्मियों के अथक प्रयास से बुझा दिया गया है। उन्होंने कहा जंगल में आग लगाने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी