प्रयागराज: यमुनानगर के बारा क्षेत्र के सोनबरसा गांव के मजरा हल्लाबोल में शनिवार देर रात एक दुखद घटना घटी, जिसमें बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। रविवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय वीरेंद्र बनवासी, जो मजदूरी करता था, अपनी 32 वर्षीय पत्नी पार्वती, 3 वर्षीय बेटी राधा और 2 वर्षीय बेटी करिश्मा के साथ रहता था। शनिवार रात तेज हवा और बारिश के बीच सभी एक छप्पर के नीचे दो चारपाइयों पर सो रहे थे। अचानक बिजली गिरने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई, और उनका छप्पर पूरी तरह जल गया।
वीरेंद्र की दो अन्य बेटियां, सोनकुमारी और आंचल, उस समय अपने बाबा के पास दूसरे घर में सो रही थीं, जिस कारण उनकी जान बच गई। हालांकि, माता-पिता और दोनों छोटी बहनों की मौत से दोनों बच्चियां रोती-बिलखती रहीं। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।
More Stories
श्री दरबार साहिब की जमीन पर अवैध कब्जा रोकने को कोर्ट की निषेधाज्ञा
हरेला पर्व पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय में चला विशेष पौधारोपण अभियान, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून में मस्तिष्क की बीमारी का अत्याधुनिक इलाज मिडिल मेनिंजियल आर्टरी एम्बोलाइजेशन MMAE