7 October 2024

ऋषिकेश में डेंजर लेवल से पार गंगा का जलस्तर, पहाड़ों की बारिश से मैदान में खतरा

ऋषिकेश : पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां, पहाड़ों पर लैंडस्लाइड मुश्किलें खड़ी कर रहा है। वहीं, मैदानी जिलों में नदियों के उफान पर आने से जलभराव का खतरा बढ़ गया है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल को पार कर चुका है।

ऋषिकेश में तेज बारिश से गंगा और सहायक नदियां ऊफान पर आ गई है। गंगा घाट और तट जलमग्न हो गए हैं। गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के पार पहुंच गया है। त्रिवेणी घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। इसे देखते हुए प्रशासन की टीम तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर रही है। गंगा घाटों और तटों पर जल पुलिस के कर्मचारी तैनात किए गए। तटीय इलाकों में रहने वालों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए मुनादी की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन सभी जिलों में तेज हवा चलने के साथ कई दौर की भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता से रहने की हिदायत दी है। बारिश को देखते हुए सभी जिलों में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

You may have missed