कोटद्वार। गढवाल राइफल्स रेजिमेन्टल केन्द्र लैन्सडाउन द्वारा गब्बर सिहं कैम्प, कोटद्वार में शनिवार को भारतीय सशस्त्र बलों के भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में गढवाल क्षेत्र के करीब 850 भूतपूर्व सैनिकों, 26 वीर नारियों और उनके आश्रितों ने भाग लिया । रैली के दौरान बडी भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। रैली मे भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितो को सैन्य एवं सिविल प्रशासन के साथ बातचीत करने अनिर्णित, लम्बित मुद्धो को हल करने और सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही नवीनतम सुविधाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए एक संयुक्त मंच प्रदान किया। मुद्दों को नियत समय पर हल करने और सार्थक निवारण प्रदान करने के लिए रैली स्थल पर सेना और सिविल प्रशासन के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। वीर नारियों एवं वार वेटरन को राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
रैली का यह आयोजन बड़ी सफलता के साथ समाप्त हुआ और गढवाल राइफल रेजिमेन्टल केन्द्र की और सिविल प्रशासन के समर्पित एवं समन्वित प्रयासों से सम्पूर्ण किया गया। भूतपूर्व सैनिक समुदाय के साथ सार्थक बातचीत के परिणाम स्वरूप रैली के दौरान कई सस्थाओ के समन्वय से वास्तविक समय में उनकी समस्याओं का निवारण किया गया । रैली मे शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए जलपान और दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल जुबिन ए मिनवाला, एवीएसएम, वाईएसएम, जनरल आफिसर कमांडिंग उत्तर भारत एरिया, मेजर जनरल आर प्रेम राज, एसएम, वीएसएम, जनरल आफिसर कमांडिंग, उत्तराखण्ड सब एरिया, ब्रिगेडियर विजय मोहन चौधरी, कमांडेन्ट गढवाल राइफल रेजिमेन्टल केन्द्र और सेना एवं सिविल प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति इस कार्यकम के दौरान उपस्थित थे।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण