कालागढ़। हिमालयन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष योगिता जोशी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक देवेंद्र प्रसाद ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मुकाबला कालागढ़ और कुआखेड़ा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कालागढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। कुआखेड़ा की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 12 ओवरों में 95 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में कालागढ़ की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर योगिता जोशी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हैं और उनके कौशल को निखारने में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट आगे भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देगा। टूर्नामेंट के आयोजन से स्थानीय खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजक आशुतोष अग्रवाल, शुभम बौठियाल, अल्लू राज ने बताया कि टूर्नामेंट के आगामी मैचों को लेकर भी दर्शकों में खासा उत्साह है।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर पर चला जागरूकता अभियान, पोस्टर प्रतियोगिता में कनिष्क व स्लोगन में ऋतिका नेगी अव्वल
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवं लतिका राॅय फाउंडेशन के बीच एमओयू
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय जाॅब उत्सव में छात्र- छात्राओं को मिले लाखों के जाॅब ऑफर, 32 नामचीन कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहुंचीं SGRRU, 200 छात्र-छात्राओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट