कालागढ़। हिमालयन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष योगिता जोशी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक देवेंद्र प्रसाद ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मुकाबला कालागढ़ और कुआखेड़ा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कालागढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। कुआखेड़ा की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 12 ओवरों में 95 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में कालागढ़ की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर योगिता जोशी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हैं और उनके कौशल को निखारने में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट आगे भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देगा। टूर्नामेंट के आयोजन से स्थानीय खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजक आशुतोष अग्रवाल, शुभम बौठियाल, अल्लू राज ने बताया कि टूर्नामेंट के आगामी मैचों को लेकर भी दर्शकों में खासा उत्साह है।
More Stories
नगर निगम रुद्रपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, कचरे के ढेर को एक सुंदर क्षेत्र में बदलने के साथ-साथ कचरे से की ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नगर निगम हल्द्वानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए SKOCH Silver Award 2024 से किया गया सम्मानित, बैंणी सेना ने शहर को स्वच्छ बनाने में निभाई अहम भूमिका
डीएम संदीप तिवारी ने चमोली जिला प्रेस क्लब के भवन का किया लोकार्पण