उत्तरकाशी : जनपद के गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हैलीकॉप्ट में पायलट सहित 7 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआर एफ की टीम में रेस्क्यू शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF है। यह हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे। हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। दुर्घटनाओं के कारण का अभी को पता नहीं चल सका है।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त