- एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर की जा रही थी रूटीन चेकिंग, बच्चे को मिला सुरक्षित सहारा
- जीआरपी ने फिर से मिलवाया 01 नाबालिक को परिजनों से
- रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर घर से नाराज होकर आया था बालक
- पूछताछ के दौरान बताया कि मम्मी पापा की डांट से घर से गया था निकल
हरिद्वार : एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर रूटीन चैकिंग की जा रही थी, दौराने चैकिंग एक बालक संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुआ मिला, जिसे शिशुपटल अधिकारी द्वारा संरक्षण में लेकर शिशु पटल केंद्र लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि मम्मी पापा की डाट के कारण उक्त बालक अपने परिजनों से नाराज होकर उन्हें बिना बताए अपने घर हर्रावाला, देहरादून से हरिद्वार रेलवे स्टेशन आ गया था। जिसपर बालक के परिजनों को सूचना दी गई बालक के परिजनों के आने पर उक्त बालको को उनके सपुर्द किया गया। नाबालिक की सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस की सराहना की गई। पुलिस टीम में कांस्टेबल अंकुर चौधरी शामिल रहे ।
More Stories
बिना वक्त गंवाये डीएम सविन बंसल ने राजू को सारथी वाहन से भेजा बर्न स्पेशलिस्ट helping hand हॉस्पिटल, Dr Kush से की बात
कोटद्वार में वन दरोगा की संदिग्ध मौत, सरकारी आवास पर मिले बेसुध
कोटद्वार : दो बच्चों को सांप ने डंसा, एक की हालत नाजुक, बरसात में रहे सावधान