गोपेश्वर (चमोली)। आपदा प्रभावित नंदानगर क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण को जुनून चौरिटेबल सोसाइटी की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सको की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, जिलाधिकारी गौरव कुमार और एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने भी हिस्सा लिया।
नंदानगर के गल्ला गोदाम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर इसका लाभ लिया। शिविर में डीएम गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार भी पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दूर-दराज से आए लोगों से मिलकर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर में जुनून चौरिटेबल सोसाइटी के विशेषज्ञ शामिल थे। इनमें फिजीशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक, चेस्ट फिजीशियन, किडनी विशेषज्ञ, डेंटल, ईएनटी., बाल रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, सर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट, डायटिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, गैस्ट्रो विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ आदि शामिल रहे। इस दौरान नगर पंचायत नंदप्रयाग की पूर्व अध्यक्ष हिमानी वैष्णव मौजूद रही।

More Stories
बैकुंठ चतुर्दशी मेले में डीएम स्वाति एस. भदौरिया का दिखा अलग अंदाज, पहाड़ी परिधान में आई नजर, गढ़वाली परिधान में दिया परंपरा और संस्कृति से जुड़ाव का प्रेरक संदेश
लंकेश की तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रहमा देन दिया अमरता का वरदान, भगवान शिव ने दी चंद्रहासा खड्ग
उत्तराखण्ड रजत जयंती वर्ष : तकनीकी शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ, युवाओं के नवाचार को मिला मंच