देहरादून : आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केंद्र देहरादून में हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में हिन्दी की सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. कुमुदिनी नौटियाल थीं। क्लस्टर प्रमुख अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए हिन्दी के प्रचार प्रसार मं आकाशवाणी और दूरदर्शन की भूमिका पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जे.पी.पुरोहित ने इस अवसर पर पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विषय में जानकारी दी। इसके पश्चात आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि प्रोफेसर कुमुदिनी नौटियाल ने हिन्दी के प्रचार प्रसार में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के योगदान की सराहना की। लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होने बताया कि देश भर से आए प्रशासनिक अधिकारी हिन्दी सीखते हैं। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक प्रयोग में लाकर हमें हिन्दी भाषा को और मजबूत और रोज़गार की भाषा बना सकते हैं।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन केन्द्र देहरादून अनिल भारती ने अतिथियों का धन्यावाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उपनिदेशक अभियांत्रिकी कुलभूषण कुमार, सहायक निदेशक (कार्यक्रम) आकाशवाणी मंजुला नेगी, सहायक निदेशक (अभियांत्रिकी) अरुण ग्रोवर, सुशील अंथवाल, राजेश मारवाह, पवन चौहान, भूपाल सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अतुल सक्सेना, पी.आई.बी.के मीडिया अधिकारी अनिल दत्त शर्मा, आदि उपस्थित थे।
More Stories
डीएम सविन बंसल का एक्शन जारी, 12 दिन में युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए देहरादून शहर में 12727 से अधिक स्ट्रीट लाइट का कार्य किया पूरा
श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में आतिशबाज़ी का भ्रामक वीडियो वायरल करने वालो पर बीकेटीसी करेगी वैधानिक कार्यवाही
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सपरिवार किये श्री बदरीनाथ धाम दर्शन, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने हैलीपेड पर की अगवानी