देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में होली पर मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 मार्च को मौसम के बिगड़ने की संभावना है। हालांकि, मैदानी इलाकों में इसका खास असर नहीं दिखेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर प्रभाव के चलते पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहे, जबकि मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मैदानी इलाकों में गर्मी का असर बढ़ा
राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि टिहरी में तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 19 डिग्री दर्ज किया गया।
More Stories
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “बायोटेक फ्रंटियर्स 2025” का आगाज, देश के 8 राज्यों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
पुष्प वर्षा के साथ नगर परिक्रमा में गूंजे श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे, ऐतिहासिक नगर परिक्रमा में दूनवासियों ने गुरु की संगत का किया जोरदार स्वागत
एम्स में प्रत्येक तीमारदार को अब पास रखना जरूरी, व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने उठाया कदम