9 September 2024

कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री संगठन का 17 मार्च को होली उत्सव कार्यक्रम

 
कोटद्वार। गढ़वाल और हरिद्वार मंडल में शताब्दियों से निवास करते आ रहे कुमाउंनी वंशजों ने कुमाउंनी सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री संगठन के वैनर तले विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली उत्सव कुमाउंनी परिपाटी के अनुसार धूम-धाम से हरिद्वार जिले के चमरिया, लालढांग में 17 फरवरी रविवार को बनाने का निर्णय लिया है ।
रविवार को कुमाउंनी मैत्री संगठन की बैठक हरिद्वार जिले के चमरिया लालढांग के सिद्धबाबा मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में संगठन ने कोटद्वार से बाहर हरिद्वार जिले में संगठन के विस्तार के साथ कुमाउनी संस्कृति को बढ़ाने, संवारने के साथ कुमाउंनी हितों के लिए आपसी सहयोग से कार्य करने का संकल्प लिया। संगठन की कार्यकारिणी व हरिद्वार जिले के चमरिया लालढांग के कार्यकर्ताओं ने इस वर्ष का होली उत्सव चमरिया लालढांग में भव्य रूप से मनाए जाने पर सामूहिक निर्णय लिया। आयोजित बैठक में कुमाउंनी सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री संगठन के संरक्षक शंकर दत्त जोशी, अध्यक्ष हुकुम सिंह नेगी, महासचिव/मीडिया प्रभारी पुष्कर सिंह पंवार, सचिव दयाशंकर फुलारा, सांस्कृतिक सचिव सुधीर पांडे, कोषाध्यक्ष पूरन सिंह अधिकारी, प्रवक्ता कुबेर जलाल, लालढांग से रविन्द्र मनराल, पूरन अधिकारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

You may have missed